Monday 27th of October 2025

ब्रेकिंग

मंत्री डॉ.विजय शाह ने खंडवा की केशव धाम गौशाला में गोवर्धन पूजा की

कृषि उपज मंडी करोंद में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके और मंत्री डॉ. विजय शाह ने पुरस्कार वितरित किए फुटबॉल एवं कबड्डी की राज्य स्तरीय स्कूली

मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में "जीएसटी सम्मेलन" संपन्न हुआ।

सद्भावना मंच ने केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को किया ईमेल,ट्वीट।

जिला ब्यूरो नरेन सिरवी.तालनपुर कुक्षी : मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के हजारों माता भक्त कुक्षी होकर पैदल पावागढ पहुँचते है पावागढ़ से पैदल ही माता की ज्योत लेकर

Mukesh Dhanvare

Sat, Sep 20, 2025

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के हजारों माता भक्त कुक्षी होकर पैदल पावागढ पहुँचते है

पावागढ़ से पैदल ही माता की ज्योत लेकर अपने गाँवों में मनाते है नवरात्रि महोत्सव

यात्रियों के लिए कुक्षी के-हनुमान-गणेश मंदिर तालनपुर में चलता है 16 दिनों तक भोजन-भंडारा

कुक्षी । इन दिनों कुक्षी से अलीराजपुर गुजरात के पावागढ़ रोड़ पर भक्तों के पैदल चलने के साथ धर्म की ध्वजा लेकर चलने वाले नजारे दिनभर से लेकर पूरी रात्रि तक नजर आएंगे, इस पूरे मार्ग पर हजारों माता भक्त पावागढ़ जाते और पावागढ़ से पैदल माता की ज्योत लेकर आते हुए नजर आएंगे।

श्राध्द पक्ष लगते ही कुक्षी-अलीराजपुर रोड़ पर दैवीय भक्तों की भारी भीड़ जय माता दी के जयकारो के साथ नवरात्र शुरू होने के एक दिन पूर्वतक नजर आती है।ये सभी भक्तगण जिनमे बड़वानी,खरगोन,खंडवा,बुरहानपुर धार,सहित मध्यप्रदेश प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ महाराष्ट्र के अनेक गाँवो ओर नगरों से पैदल गुजरात के प्रसिध्य् धार्मिक स्थल पावागढ़ जाकर वहाँ से माता जी की अखंड ज्योत से दीपक जलाकर वही ज्योति अपने अपने गरबा पंडालों में लेजाकर नो दिनों तक शारदीय नवरात्रि में माता रानी की भक्ति करते है यह परंपरा कोई आज की नही है कोई 10 वर्षों से तो कोई 20 वर्षों से तो कोई 30 वर्षों से लगातार अपने गाँवो से पैदल यात्रा कर पावागढ़ पहुँचकर माँ गढ़ कालिका के दर्शन कर अखंड ज्योत से दीपक जलाकर वापस पैदल ही अपने अपने गाँव जाकर नवरात्रि महोत्सव मनाते है।

श्राध्द पक्ष लगते ही कूक्षी से अलीराजपुर रोड़ पर बड़ी संख्या में माता भक्तगण कतारबद्ध चलकर पावागढ़ पहुँचते है तो कुक्षी के समीप ग्राम तालनपुर में श्री-हनुमान-गणेश मंदिर पर इन माता भक्तों के रुकने ठहरने के साथ भोजन भण्डारे का आयोजन पूरे पंद्रह दिनों तक किया जाता है यह कार्य भी बीते अनेक वर्षों से चल रहा है जहाँ प्रतिदिन हजारों यात्रीगण रुककर विश्राम कर भोजन प्रसादी ग्रहण कर अपने गतव्य की ओर निकलते है।शुक्रवार शाम को कुक्षी से डीजे ओर ढोल के साथ ग्राम ठीकरी बड़वानी जिले के युवकगण तीन मोहल्लों के एक साथ तीन दीपक ज्योत लेकर निकले उन्होंने बताया उनका यह 22 वा वर्ष है और नगर के अधिकांश मोहल्लों के गरबा पंडालों में पावागढ़ वाली माँ के दरबार से लाई गई ज्योत दीपक से ही नो दिनों की नवरात्रि महोत्सव मनाया जाता है।

आस्था और भक्ति ऐसी की कोई 200 तो कोई 600 किलोमीटर पैदल आना जाना करता है

पावागढ़ वाली देवी मां को लेकर ओर नवरात्रि महोत्सव को लेकर भक्तों की आस्था ऐसी की कोई भक्तगण 200 किलोमीटर तो कोई 600 किलोमीटर पैदल चलकर पावागढ़ पहुँचते है और वापस पैदल चलकर ही गांव पहुँचते है ऐसी यात्रा बहुत कम नजर आती है कि भकगण दोनो तरफ आने और जाने में पैदल चलते हो।इन भक्तों की सेवा माँ अन्नपूर्णा भोजन सेवा समिति द्वारा इन माता भक्तों की सेवा तालनपुर मन्दिर पर सुबह से लेकर रात्रि तक कि जाती है।*रिपोर्ट..नरेन सिरवी* *लोकेशन ..तालनपुर कुक्षी* *मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के हजारों माता भक्त कुक्षी होकर पैदल पावागढ पहुँचते है* *पावागढ़ से पैदल ही माता की ज्योत लेकर अपने गाँवों में मनाते है नवरात्रि महोत्सव* *यात्रियों के लिए कुक्षी के-हनुमान-गणेश मंदिर तालनपुर में चलता है 16 दिनों तक भोजन-भंडारा* *कुक्षी* । इन दिनों कुक्षी से अलीराजपुर गुजरात के पावागढ़ रोड़ पर भक्तों के पैदल चलने के साथ धर्म की ध्वजा लेकर चलने वाले नजारे दिनभर से लेकर पूरी रात्रि तक नजर आएंगे, इस पूरे मार्ग पर हजारों माता भक्त पावागढ़ जाते और पावागढ़ से पैदल माता की ज्योत लेकर आते हुए नजर आएंगे। श्राध्द पक्ष लगते ही कुक्षी-अलीराजपुर रोड़ पर दैवीय भक्तों की भारी भीड़ जय माता दी के जयकारो के साथ नवरात्र शुरू होने के एक दिन पूर्वतक नजर आती है।ये सभी भक्तगण जिनमे बड़वानी,खरगोन,खंडवा,बुरहानपुर धार,सहित मध्यप्रदेश प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ महाराष्ट्र के अनेक गाँवो ओर नगरों से पैदल गुजरात के प्रसिध्य् धार्मिक स्थल पावागढ़ जाकर वहाँ से माता जी की अखंड ज्योत से दीपक जलाकर वही ज्योति अपने अपने गरबा पंडालों में लेजाकर नो दिनों तक शारदीय नवरात्रि में माता रानी की भक्ति करते है यह परंपरा कोई आज की नही है कोई 10 वर्षों से तो कोई 20 वर्षों से तो कोई 30 वर्षों से लगातार अपने गाँवो से पैदल यात्रा कर पावागढ़ पहुँचकर माँ गढ़ कालिका के दर्शन कर अखंड ज्योत से दीपक जलाकर वापस पैदल ही अपने अपने गाँव जाकर नवरात्रि महोत्सव मनाते है। श्राध्द पक्ष लगते ही कूक्षी से अलीराजपुर रोड़ पर बड़ी संख्या में माता भक्तगण कतारबद्ध चलकर पावागढ़ पहुँचते है तो कुक्षी के समीप ग्राम तालनपुर में श्री-हनुमान-गणेश मंदिर पर इन माता भक्तों के रुकने ठहरने के साथ भोजन भण्डारे का आयोजन पूरे पंद्रह दिनों तक किया जाता है यह कार्य भी बीते अनेक वर्षों से चल रहा है जहाँ प्रतिदिन हजारों यात्रीगण रुककर विश्राम कर भोजन प्रसादी ग्रहण कर अपने गतव्य की ओर निकलते है।शुक्रवार शाम को कुक्षी से डीजे ओर ढोल के साथ ग्राम ठीकरी बड़वानी जिले के युवकगण तीन मोहल्लों के एक साथ तीन दीपक ज्योत लेकर निकले उन्होंने बताया उनका यह 22 वा वर्ष है और नगर के अधिकांश मोहल्लों के गरबा पंडालों में पावागढ़ वाली माँ के दरबार से लाई गई ज्योत दीपक से ही नो दिनों की नवरात्रि महोत्सव मनाया जाता है। *आस्था और भक्ति ऐसी की कोई 200 तो कोई 600 किलोमीटर पैदल आना जाना करता है* पावागढ़ वाली देवी मां को लेकर ओर नवरात्रि महोत्सव को लेकर भक्तों की आस्था ऐसी की कोई भक्तगण 200 किलोमीटर तो कोई 600 किलोमीटर पैदल चलकर पावागढ़ पहुँचते है और वापस पैदल चलकर ही गांव पहुँचते है ऐसी यात्रा बहुत कम नजर आती है कि भकगण दोनो तरफ आने और जाने में पैदल चलते हो।इन भक्तों की सेवा माँ अन्नपूर्णा भोजन सेवा समिति द्वारा इन माता भक्तों की सेवा तालनपुर मन्दिर पर सुबह से लेकर रात्रि तक कि जाती है।

Tags :

जरूरी खबरें