Monday 27th of October 2025

ब्रेकिंग

मंत्री डॉ.विजय शाह ने खंडवा की केशव धाम गौशाला में गोवर्धन पूजा की

कृषि उपज मंडी करोंद में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके और मंत्री डॉ. विजय शाह ने पुरस्कार वितरित किए फुटबॉल एवं कबड्डी की राज्य स्तरीय स्कूली

मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में "जीएसटी सम्मेलन" संपन्न हुआ।

सद्भावना मंच ने केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को किया ईमेल,ट्वीट।

मुकेश पटेल प्रधान संपादक : स्त्री रोग विशेषज्ञों ने कुल 616 गर्भवती महिलाओं की जाँच की

Mukesh Dhanvare

Fri, Oct 10, 2025

प्रधानमंत्री_सुरक्षित_मातृत्व_अभियान के तहत हर माह की 9 एवं 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं की मातृत्व स्वास्थ्य जांच स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा की जाती है । इसी क्रम में गुरुवार को जिला अस्पताल खंडवा एवं सामुदायिक व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ व अन्य चिकित्सकों द्वारा कुल 616 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर हाई रिस्क गर्भवती महिलाएं चिन्हित की गई और उनका उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ. पी. जुगतावत ने बताया कि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को खण्डवा भेजकर उनकी निःशुल्क सोनोग्राफी कराई जा रही है। साथ ही उन्हें आवश्यक दवाईयां भी दी जा रही हैं, ताकि मातृमृत्यु दर में कमी लायी जा सके।स्त्री रोग विशेषज्ञों ने कुल 616 गर्भवती महिलाओं की जाँच की प्रधानमंत्री_सुरक्षित_मातृत्व_अभियान के तहत हर माह की 9 एवं 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं की मातृत्व स्वास्थ्य जांच स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा की जाती है । इसी क्रम में गुरुवार को जिला अस्पताल खंडवा एवं सामुदायिक व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ व अन्य चिकित्सकों द्वारा कुल 616 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर हाई रिस्क गर्भवती महिलाएं चिन्हित की गई और उनका उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ. पी. जुगतावत ने बताया कि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को खण्डवा भेजकर उनकी निःशुल्क सोनोग्राफी कराई जा रही है। साथ ही उन्हें आवश्यक दवाईयां भी दी जा रही हैं, ताकि मातृमृत्यु दर में कमी लायी जा सके।

Tags :

जरूरी खबरें