Sunday 26th of October 2025

ब्रेकिंग

मंत्री डॉ.विजय शाह ने खंडवा की केशव धाम गौशाला में गोवर्धन पूजा की

कृषि उपज मंडी करोंद में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके और मंत्री डॉ. विजय शाह ने पुरस्कार वितरित किए फुटबॉल एवं कबड्डी की राज्य स्तरीय स्कूली

मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में "जीएसटी सम्मेलन" संपन्न हुआ।

सद्भावना मंच ने केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को किया ईमेल,ट्वीट।

कुक्षी जिला ब्यूरो नरेन सीरवी : कुक्षी पुलिस ने किया ग्राम कापसी की 10 लाख रुपए की डकैती का पर्दापास

Mukesh Dhanvare

Fri, Oct 10, 2025

4 आरोपी गिरफ्तार, लूट गए लाखों के स्वर्ण आभूषण सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं कार भी बरामद

कापसी गांव के ही दो आरोपियों ने लुटेरों के साथ मिलकर डकैती को अंजाम देकर ,घर का भेदी लंका ढाए एवं आस्तीन के सांप की कहावत को किया चरितार्थ

गिरफ्तार आरोपी

1.कानालाल उर्फ दाऊ पिता भग्गा जी मुलवा जाति सीरवी निवासी रिंगनोद थाना सरदारपुर

2 भेरू पिता मायाराम भील 23 रिंगनोद थाना सरदारपुर

3 रवि पिता रामजी राठौर सीरवी उम्र 35 साल ग्राम कापसी थाना कुक्षी जिला धार

4 पवन पिता गोपाल राठौर जाती सीरवी उम्र 30 साल ग्राम कापसी ps कुक्षी जिला धार

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

कानालाल उर्फ दाऊ चौकी रिंगनोड थाना सरदारपुर का गुंडा बदमाश है, जिला बदर भी रहा है,जिस पर पूर्व में 2 नकबजनी (घर में घुसकर चोरी),2 मारपीट गली गलोज,1 आगजनी ,1 जुआ एक्ट सहित कुल 06अपराध दर्ज है,

भैरू के खिलाफ 3 अपराध दर्ज है पवन एवं रवि राठौर के खिलाफ मारपीट के कुल 3 कैस दर्ज हे

फरार आरोपी 3 अन्य

जब्त माल

1सोने का हार करीब 4 तोला

2सोने के टॉप्स वजन करीब 2 टोला

3 चांदी की पायजेब

कुल कीमती करीब 6.50लाख रुपए

4 बलेनो कार कीमती 8 लाख रुपए

5 पल्सर मोटरसाइकिल कीमती,1 लाख रुपए

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 30 सितंबर 2025 को फरियादी भगवान पिता भूरा जी काग जाति सीरवी 48 साल निवासी कापसी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 सितंबर की रात्रि करीब 9:30 बजे तीन अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसे जिन्होंने उसकी भाभी ललिता के साथ मारपीट कर उसे घायल कर करीब एक लाख रुपए नगद एवं 9 लाख के स्वर्ण आभूषण लूट कर ले गए जिस पर से थाने कुक्षी में अपराध क्रमांक458/25 धारा 309(6)bns का दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।मामले की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुए नवागत एसपी श्री मयंक अवस्थी ने स्वयं मामले की कमान संभाली एवं स्वयं के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी विजय डाबर, एसडीओपी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में टी आई कुक्षी राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से अनुसंधान कर कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए ।मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड एवं साइबर की टीम भी बुलाई गई जो जांच में आए साक्ष्य से शक की सुई प्रारंभिक रूप से ग्राम कापसी के ही रवि राठौर एवं पवन राठौड़ के ऊपर टिक गई। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ही आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे एवं घटना करने से इनकार किया लेकिन जब पुलिस ने वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से दोनों ही संदेहियों से हीकमतअमली से पूछताछ की तो उन्होंने घटना करना कबूल किया। आरोपी रवि एवं पवन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनको सूत्रों से ज्ञात हुआ था कि भगवान की अलमारी में करीब 7 से 8 करोड रुपए रखे हुए हैं जिससे उनके मन में लालच आया और उन्होंने लूट की योजना बनाकर रिंगनोद के कानलाल उर्फ दाऊ सीरवी से संपर्क किया जो कानालाल दाऊ ने चार लड़कों के साथ टीम बनाकर घटना करने की योजना बनाई। आरोपी पवन एवं रवि के द्वारा घटना के एक दिन पूर्व लूट करने वाली टीम को बुलाकर टीम को फरियादी का घर,मकान दिखाकर गांव की पूरी भौगोलिक स्थिति से अवगत कराकर भागने के रास्ते भी बताएं ,जो प्लान के मुताबिक पवन राठौड़ एवं रवि राठौर ने कनालाल उर्फ दाऊ सहित कुल पांच लोगों की टीम को घटना के दिन शाम को बुलाया और जैसे ही गांव में नवरात्रि में आरती के लिए सभी लोग गांव के मुख्य मंदिर पर एकत्रित हुए और जब भगवान का घर पूरा सुना था तब इन पांच ही आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया , कानालाल अपने दो साथियों के साथ घर में घुसा और महिला के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया ।आरोपियों ने बताया कि वह घर के पीछे से चढ़े थे और रस्सी के सहारे ही पीछे से उतरकर खेत के रास्ते भागे थे। गांव के आरोपी रवि एवं पवन ने आरोपियों को भगाने के लिए उनकी स्वयं की कार भी उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने आरोपी कानालाल उर्फ दाऊ ,जो इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड है, उसके पास से लूट गए सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल,भी बरामद हुई है।साथ ही आरोपी पवन एवं रवि के द्वारा बलेनो कार के माध्यम से आरोपीयो को भगाने में सहायता दी थी वह कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस ने चौथे आरोपी भेरू पिता मायाराम भील उम्र 23 साल निवासी रिंगनोद थाना सरदारपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है ।घटना में शामिल 3 आरोपी अभी फरार है जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी, आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर इनसे अभी और भी पूछताछ की जाएगी।

टीम में शामिल

टीआई राजेश यादव, उप निरीक्षक अनूप बघेल, उप निरीक्षक गुलाब सिंह भयड़िया , si प्रशांत साइबर,प्रधान आरक्षक गुल सिंह,सतीश, सोनू चौहान, प्रमोद, प्रेमपाल, आरक्षक विपिन, शहादर ,महेंद्र, आरक्षक प्रशांत सिंह साइबर सेल की भूमिका रही

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने टीम को ₹10,000 रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है*लोकेशन। कुक्षी*

*रिपोर्ट नरेन सिरवी* *कुक्षी पुलिस ने किया ग्राम कापसी की 10 लाख रुपए की डकैती का पर्दापास* *4 आरोपी गिरफ्तार, लूट गए लाखों के स्वर्ण आभूषण सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं कार भी बरामद* *कापसी गांव के ही दो आरोपियों ने लुटेरों के साथ मिलकर डकैती को अंजाम देकर ,घर का भेदी लंका ढाए एवं आस्तीन के सांप की कहावत को किया चरितार्थ* *गिरफ्तार आरोपी* 1.कानालाल उर्फ दाऊ पिता भग्गा जी मुलवा जाति सीरवी निवासी रिंगनोद थाना सरदारपुर 2 भेरू पिता मायाराम भील 23 रिंगनोद थाना सरदारपुर 3 रवि पिता रामजी राठौर सीरवी उम्र 35 साल ग्राम कापसी थाना कुक्षी जिला धार 4 पवन पिता गोपाल राठौर जाती सीरवी उम्र 30 साल ग्राम कापसी ps कुक्षी जिला धार *आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड* कानालाल उर्फ दाऊ चौकी रिंगनोड थाना सरदारपुर का गुंडा बदमाश है, जिला बदर भी रहा है,जिस पर पूर्व में 2 नकबजनी (घर में घुसकर चोरी),2 मारपीट गली गलोज,1 आगजनी ,1 जुआ एक्ट सहित कुल 06अपराध दर्ज है, भैरू के खिलाफ 3 अपराध दर्ज है पवन एवं रवि राठौर के खिलाफ मारपीट के कुल 3 कैस दर्ज हे *फरार आरोपी* 3 अन्य *जब्त माल* 1सोने का हार करीब 4 तोला 2सोने के टॉप्स वजन करीब 2 टोला 3 चांदी की पायजेब कुल कीमती करीब 6.50लाख रुपए 4 बलेनो कार कीमती 8 लाख रुपए 5 पल्सर मोटरसाइकिल कीमती,1 लाख रुपए *घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 30 सितंबर 2025 को फरियादी भगवान पिता भूरा जी काग जाति सीरवी 48 साल निवासी कापसी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 सितंबर की रात्रि करीब 9:30 बजे तीन अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसे जिन्होंने उसकी भाभी ललिता के साथ मारपीट कर उसे घायल कर करीब एक लाख रुपए नगद एवं 9 लाख के स्वर्ण आभूषण लूट कर ले गए जिस पर से थाने कुक्षी में अपराध क्रमांक458/25 धारा 309(6)bns का दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।मामले की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुए नवागत एसपी श्री मयंक अवस्थी ने स्वयं मामले की कमान संभाली एवं स्वयं के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी विजय डाबर, एसडीओपी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में टी आई कुक्षी राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से अनुसंधान कर कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए ।मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड एवं साइबर की टीम भी बुलाई गई जो जांच में आए साक्ष्य से शक की सुई प्रारंभिक रूप से ग्राम कापसी के ही रवि राठौर एवं पवन राठौड़ के ऊपर टिक गई। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ही आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे एवं घटना करने से इनकार किया लेकिन जब पुलिस ने वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से दोनों ही संदेहियों से हीकमतअमली से पूछताछ की तो उन्होंने घटना करना कबूल किया। आरोपी रवि एवं पवन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनको सूत्रों से ज्ञात हुआ था कि भगवान की अलमारी में करीब 7 से 8 करोड रुपए रखे हुए हैं जिससे उनके मन में लालच आया और उन्होंने लूट की योजना बनाकर रिंगनोद के कानलाल उर्फ दाऊ सीरवी से संपर्क किया जो कानालाल दाऊ ने चार लड़कों के साथ टीम बनाकर घटना करने की योजना बनाई। आरोपी पवन एवं रवि के द्वारा घटना के एक दिन पूर्व लूट करने वाली टीम को बुलाकर टीम को फरियादी का घर,मकान दिखाकर गांव की पूरी भौगोलिक स्थिति से अवगत कराकर भागने के रास्ते भी बताएं ,जो प्लान के मुताबिक पवन राठौड़ एवं रवि राठौर ने कनालाल उर्फ दाऊ सहित कुल पांच लोगों की टीम को घटना के दिन शाम को बुलाया और जैसे ही गांव में नवरात्रि में आरती के लिए सभी लोग गांव के मुख्य मंदिर पर एकत्रित हुए और जब भगवान का घर पूरा सुना था तब इन पांच ही आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया , कानालाल अपने दो साथियों के साथ घर में घुसा और महिला के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया ।आरोपियों ने बताया कि वह घर के पीछे से चढ़े थे और रस्सी के सहारे ही पीछे से उतरकर खेत के रास्ते भागे थे। गांव के आरोपी रवि एवं पवन ने आरोपियों को भगाने के लिए उनकी स्वयं की कार भी उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने आरोपी कानालाल उर्फ दाऊ ,जो इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड है, उसके पास से लूट गए सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल,भी बरामद हुई है।साथ ही आरोपी पवन एवं रवि के द्वारा बलेनो कार के माध्यम से आरोपीयो को भगाने में सहायता दी थी वह कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस ने चौथे आरोपी भेरू पिता मायाराम भील उम्र 23 साल निवासी रिंगनोद थाना सरदारपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है ।घटना में शामिल 3 आरोपी अभी फरार है जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी, आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर इनसे अभी और भी पूछताछ की जाएगी। *टीम में शामिल* *टीआई राजेश यादव, उप निरीक्षक अनूप बघेल, उप निरीक्षक गुलाब सिंह भयड़िया , si प्रशांत साइबर,प्रधान आरक्षक गुल सिंह,सतीश, सोनू चौहान, प्रमोद, प्रेमपाल, आरक्षक विपिन, शहादर ,महेंद्र, आरक्षक प्रशांत सिंह साइबर सेल की भूमिका रही* पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने टीम को ₹10,000 रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है

Tags :

जरूरी खबरें