Monday 27th of October 2025

ब्रेकिंग

मंत्री डॉ.विजय शाह ने खंडवा की केशव धाम गौशाला में गोवर्धन पूजा की

कृषि उपज मंडी करोंद में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके और मंत्री डॉ. विजय शाह ने पुरस्कार वितरित किए फुटबॉल एवं कबड्डी की राज्य स्तरीय स्कूली

मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में "जीएसटी सम्मेलन" संपन्न हुआ।

सद्भावना मंच ने केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को किया ईमेल,ट्वीट।

कुक्षी से जिला ब्यूरो नरेन सिरवी : कुक्षी नगर में हो रही विद्युत कटौती के विरोध में नगर के जनप्रतिनिधियों व आम जन ने की अधिकारियों से चर्चा।

Mukesh Dhanvare

Fri, Sep 19, 2025

कुक्षी:- विगत 3-4 माह से कुक्षी नगर में हो रही बिजली की लुका छुपी से आमजन में काफी रोष उत्पन्न हो रहा हे। आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते नगर में बिजली गुल हो जाना अब आम बात हो चली है।

विगत दिनों से हो रही बिजली कटौती व आगामी नवरात्रि के त्यौहार के चलते आज नगर के जनप्रतिनिधियों व आमजनता ने बिजली विभाग के अधिकारी से मिल चर्चा कर समस्या से अवगत कराया साथ ही अधिकारियों को यह बताया गया कि व्यवस्था के अगर सुधार नहीं हुआ तो जनता के द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा जिसके जिम्मेदार विभाग स्वयं रहेगा।

बिजली विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया कि आगामी नवरात्रि के त्यौहार में किसी प्रकार की बिजली संबंधित समस्याओं का आम जनता को सामना नहीं करना पड़ेगा। बिजली विभाग की पूरी टीम ग्राउंड लेवल पर समस्या को सुधारने में लगी हुई है।

आगे आप देखना यह है कि आम जनता की समस्याओं के लिए बिजली विभाग कितना मुखर है

Tags :

जरूरी खबरें