कुक्षी से जिला ब्यूरो नरेन सिरवी : कुक्षी नगर में हो रही विद्युत कटौती के विरोध में नगर के जनप्रतिनिधियों व आम जन ने की अधिकारियों से चर्चा।
Mukesh Dhanvare
Fri, Sep 19, 2025
कुक्षी:- विगत 3-4 माह से कुक्षी नगर में हो रही बिजली की लुका छुपी से आमजन में काफी रोष उत्पन्न हो रहा हे। आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते नगर में बिजली गुल हो जाना अब आम बात हो चली है।
विगत दिनों से हो रही बिजली कटौती व आगामी नवरात्रि के त्यौहार के चलते आज नगर के जनप्रतिनिधियों व आमजनता ने बिजली विभाग के अधिकारी से मिल चर्चा कर समस्या से अवगत कराया साथ ही अधिकारियों को यह बताया गया कि व्यवस्था के अगर सुधार नहीं हुआ तो जनता के द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा जिसके जिम्मेदार विभाग स्वयं रहेगा।
बिजली विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया कि आगामी नवरात्रि के त्यौहार में किसी प्रकार की बिजली संबंधित समस्याओं का आम जनता को सामना नहीं करना पड़ेगा। बिजली विभाग की पूरी टीम ग्राउंड लेवल पर समस्या को सुधारने में लगी हुई है।
आगे आप देखना यह है कि आम जनता की समस्याओं के लिए बिजली विभाग कितना मुखर है
Tags :