जिला ब्यूरो नरेन सीरवी कुक्षी : शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना हुई शुरु,आई माताजी मंदिर मे में गूंजे माँ शैलपुत्री के मंत्रोचार,स्थ
Mukesh Dhanvare
Mon, Sep 22, 2025
शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना हुई शुरु,आई माताजी मंदिर मे में गूंजे माँ शैलपुत्री के मंत्रोचार,स्थापित हुए कलश
कुक्षी : आदिशक्ति की आराधना-उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल प्रतिपदा की शुरुआत नगर कुक्षी के मध्य स्तिथ श्री आई माताजी मंदिर मे सोमवार 22 सितंबर से प्रारंभ हो गई,जो महानवमी एक अक्टूबर तक रहेगी। श्री आई माताजी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री आप पूजा अर्चना व आराधना नवरात्र महोत्सव के मुख्य यजमान संजय किशोर जी हम्मड ने विधिविधान से प्रारम्भ करवाई गई। वही सुबह से ही मंदिर में मंत्र और शंख की ध्वनि गूंजने लगी। मुख्य यजमान संजय किशोर जी हम्मंड ने कलश भरकर स्थापित किए व माता की बाड़ी बोई और दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत की। भक्तों ने मां शैलपुत्री की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस बार चतुर्थी तिथि की वृद्धि से नवरात्र 10 दिन तक रहेगी है। सोमवार को प्रातः 06.30 बजे से श्री आई माताजी मंदिर मे घट स्थापना व कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना विधिविधान से पंडित श्री घनश्याम जी चाष्टा के मार्गदर्शन मे मुख्य यजमान संजय किशोर हम्मंड ने की। आज प्रथम दिवस पर महाआरती व महाप्रसादी का शोभाग्य श्री महिला भजन मंडल छोटी हताई की मातृशक्ति को प्राप्त हुआ, वही प्रतिदिन रात्रि मे महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन समाज के परिवारजनों व ग्रुप सदस्यों के द्वारा होगा, साथ तिथि नवमी को प्रातः "विशाल कन्या भोज" का आयोजन होगा जिसके लाभार्थी "श्री गुरुकृपा ग्रुप" रहेगी तथा दोपहर 01 बजे से श्री शतचंडी पाठ यज्ञ होगा उक्त आयोजन मे समाज सकल पंच समिति व नवदुर्गा उत्सव समिति की सक्रिय भूमिका रहेगी।*लोकेशन .. कुक्षी* *रिपोर्ट ...नरेन सिरवी* *शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना हुई शुरु,आई माताजी मंदिर मे में गूंजे माँ शैलपुत्री के मंत्रोचार,स्थापित हुए कलश* --- कुक्षी : आदिशक्ति की आराधना-उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल प्रतिपदा की शुरुआत नगर कुक्षी के मध्य स्तिथ श्री आई माताजी मंदिर मे सोमवार 22 सितंबर से प्रारंभ हो गई,जो महानवमी एक अक्टूबर तक रहेगी। श्री आई माताजी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री आप पूजा अर्चना व आराधना नवरात्र महोत्सव के *मुख्य यजमान संजय किशोर जी हम्मड* ने विधिविधान से प्रारम्भ करवाई गई। वही सुबह से ही मंदिर में मंत्र और शंख की ध्वनि गूंजने लगी। मुख्य यजमान संजय किशोर जी हम्मंड ने कलश भरकर स्थापित किए व माता की बाड़ी बोई और दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत की। भक्तों ने मां शैलपुत्री की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस बार चतुर्थी तिथि की वृद्धि से नवरात्र 10 दिन तक रहेगी है। सोमवार को प्रातः 06.30 बजे से श्री आई माताजी मंदिर मे घट स्थापना व कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना विधिविधान से पंडित श्री घनश्याम जी चाष्टा के मार्गदर्शन मे मुख्य यजमान संजय किशोर हम्मंड ने की। आज *प्रथम दिवस पर महाआरती व महाप्रसादी का शोभाग्य श्री महिला भजन मंडल छोटी हताई की मातृशक्ति* को प्राप्त हुआ, वही प्रतिदिन रात्रि मे महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन समाज के परिवारजनों व ग्रुप सदस्यों के द्वारा होगा, साथ तिथि नवमी को प्रातः "विशाल कन्या भोज" का आयोजन होगा जिसके लाभार्थी "श्री गुरुकृपा ग्रुप" रहेगी तथा दोपहर 01 बजे से श्री शतचंडी पाठ यज्ञ होगा उक्त आयोजन मे समाज सकल पंच समिति व नवदुर्गा उत्सव समिति की सक्रिय भूमिका रहेगी।
Tags :