सेगांव बड़वानी जिला ब्यूरो नरेन सीरवी : सजा माता का दरबार नौ दिनों तक होगे भव्य आयोजन भक्तो का लगेगा ताता
Mukesh Dhanvare
Sat, Sep 20, 2025
सजा माता का दरबार नौ दिनों तक होगे भव्य आयोजन भक्तो का लगेगा ताता
सेगाँव :- शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर माता के दरबार सजने लगे है इस कड़ी मे खरगोन जिले के पश्चिम मे स्थिति नगर सेगाँव मे बोराड नदी के तट पर बना देवी श्री लाल बाई फूलबाई माताजी का अति प्राचीन मंदिर नवरात्रि के उपलक्ष्य मे आकर्षक टीम टीमती लाइटो से जगमगा उठा है यह दिव्य दरबार निमाड़ सहित पुरे देश मे विख्यात है माताजी के सामने कल कल बहती बोराड नदी कि धार बरगद व अन्य पेड़ो कि छाव से पटा परिसर यहां आने वाले भक्तो को सकून और शांति प्रदान कर किसी अलौकिक शक्ति का दिव्य अनुभव कराता है मान्यता है कि माताजी के सामने बहने वाली बोराड नदी मे स्नान करने मात्र से बड़े से बड़े असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है! इसी लिए नवरात्रि के दिनों मे यहां स्नान करने वाले भक्तो का जमावड़ा अलसुबह से ही लगने लगता है! माताजी कि मूर्ति स्वयं भू बताई जाती है जो इस बोराड नदी से ही प्रकट हुई है इस संबंध मे एक कथा प्रचलित है कि समीपथ ग्राम देवझिरी के एक बड़वा दाजी प्रत्येक मंगलवार को बोराड नदी मे स्नान कर ध्यान करते थे एक दिन देवी ने बड़वा दाजी के स्वप्न मे आकर दर्शन दिए और कहा कि बोराड नदी मे मेरी पाषाण मूर्ति है जिसे निकालकर नीम के पेड़ के नीचे मेरी स्थापना करो उक्त स्वप्न के अनुसार नदी में खुदाई करने पर माता जी की पाषाण मूर्ति मिली जिनकी नगरवासियो के सहयोग से नीम के पेड़ के नीचे एक छोटा सा चबूतरा बनाकर स्थापना कि गईं! जहाँ वर्तमान मे विशाल मंदिर बना है!इस दिव्य दरबार मे शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य मे नगरवासियो के सहयोग से विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते है! जिसकी शुरुआत 22सितंबर को विशाल कलश यात्रा के साथ कि जाएगी!नौ दिनों तक विधि विधान से आचार्य ओमप्रकाश शर्मा के सानिध्य मे यज्ञ हवन पूजन व दशहरे पर यज्ञ कि पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमे आस पास क्षेत्र के करीब 30 से 40 हजार लोगो भंडारा प्रसादी ग्रहण करेंगे!*लोकेशन ... सेगांव बड़वानी* *रिपोर्ट नरेन सिरवी* *सजा माता का दरबार नौ दिनों तक होगे भव्य आयोजन भक्तो का लगेगा ताता* सेगाँव :- शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर माता के दरबार सजने लगे है इस कड़ी मे खरगोन जिले के पश्चिम मे स्थिति नगर सेगाँव मे बोराड नदी के तट पर बना देवी श्री लाल बाई फूलबाई माताजी का अति प्राचीन मंदिर नवरात्रि के उपलक्ष्य मे आकर्षक टीम टीमती लाइटो से जगमगा उठा है यह दिव्य दरबार निमाड़ सहित पुरे देश मे विख्यात है माताजी के सामने कल कल बहती बोराड नदी कि धार बरगद व अन्य पेड़ो कि छाव से पटा परिसर यहां आने वाले भक्तो को सकून और शांति प्रदान कर किसी अलौकिक शक्ति का दिव्य अनुभव कराता है मान्यता है कि माताजी के सामने बहने वाली बोराड नदी मे स्नान करने मात्र से बड़े से बड़े असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है! इसी लिए नवरात्रि के दिनों मे यहां स्नान करने वाले भक्तो का जमावड़ा अलसुबह से ही लगने लगता है! माताजी कि मूर्ति स्वयं भू बताई जाती है जो इस बोराड नदी से ही प्रकट हुई है इस संबंध मे एक कथा प्रचलित है कि समीपथ ग्राम देवझिरी के एक बड़वा दाजी प्रत्येक मंगलवार को बोराड नदी मे स्नान कर ध्यान करते थे एक दिन देवी ने बड़वा दाजी के स्वप्न मे आकर दर्शन दिए और कहा कि बोराड नदी मे मेरी पाषाण मूर्ति है जिसे निकालकर नीम के पेड़ के नीचे मेरी स्थापना करो उक्त स्वप्न के अनुसार नदी में खुदाई करने पर माता जी की पाषाण मूर्ति मिली जिनकी नगरवासियो के सहयोग से नीम के पेड़ के नीचे एक छोटा सा चबूतरा बनाकर स्थापना कि गईं! जहाँ वर्तमान मे विशाल मंदिर बना है!इस दिव्य दरबार मे शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य मे नगरवासियो के सहयोग से विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते है! जिसकी शुरुआत 22सितंबर को विशाल कलश यात्रा के साथ कि जाएगी!नौ दिनों तक विधि विधान से आचार्य ओमप्रकाश शर्मा के सानिध्य मे यज्ञ हवन पूजन व दशहरे पर यज्ञ कि पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमे आस पास क्षेत्र के करीब 30 से 40 हजार लोगो भंडारा प्रसादी ग्रहण करेंगे!
Tags :