मुकेश पटेल क्राइम दस्तक प्रधान संपादक : किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पौधे वितरित किए गये।
Mukesh Dhanvare
Sun, Sep 21, 2025
किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पौधे वितरित किए गये।
आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष विभाग खंडवा द्वारा शनिवार को पंधाना ब्लॉक के ग्राम जलकुंआ की आजिविका मिशन की "नमामि आजिविका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओ एवं गांव के किसानो की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में औषधिय पौधो का वितरण एवं रोपण किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में एक जिला एक औषधिय उत्पाद में चयनित सहजना मोरिगां के पौधों का वितरण एवं रोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारभं कृषि नमामि संस्था जलकुआं के सीईओ श्री सुनिल पंडोले, भूपेन पंवार स्थानीय कृषक आयुष विभाग के चिकित्सक और पेरा मेडीकल स्टाफ मौजूद था।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से आयुर्वेद प्रश्नौत्तरी में रोचक प्रश्न पूछे गये, जिसका सभी ने सही जवाब दिया। इस अवसर पर किसानों और स्वंय सहायता की महिलाओ को सहजन पौधे का वितरण किया गया। साथ ही आयुष विभाग के चिकित्सको एवं पेरा मेडीकल स्टाफ द्वारा सहजन का एक बगिया मों के नाम के अतंर्गत रोपण किया ।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ शिवराज सिहं चंदेल ने किय
खंडवा किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पौधे वितरित किए गए आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष विभाग खंडवा द्वारा शनिवार को पंधाना ब्लॉक के ग्राम जलकुंआ की आजिविका मिशन की "नमामि आजिविका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओ एवं गांव के किसानो की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में औषधिय पौधो का वितरण एवं रोपण किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में एक जिला एक औषधिय उत्पाद में चयनित सहजना मोरिगां के पौधों का वितरण एवं रोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारभं कृषि नमामि संस्था जलकुआं के सीईओ श्री सुनिल पंडोले, भूपेन पंवार स्थानीय कृषक आयुष विभाग के चिकित्सक और पेरा मेडीकल स्टाफ मौजूद था।कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से आयुर्वेद प्रश्नौत्तरी में रोचक प्रश्न पूछे गये, जिसका सभी ने सही जवाब दिया। इस अवसर पर किसानों और स्वंय सहायता की महिलाओ को सहजन पौधे का वितरण किया गया। साथ ही आयुष विभाग के चिकित्सको एवं पेरा मेडीकल स्टाफ द्वारा सहजन का एक बगिया मों के नाम के अतंर्गत रोपण किया ।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ शिवराज सिहं चंदेल ने किया।
Tags :