Monday 27th of October 2025

ब्रेकिंग

मंत्री डॉ.विजय शाह ने खंडवा की केशव धाम गौशाला में गोवर्धन पूजा की

कृषि उपज मंडी करोंद में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके और मंत्री डॉ. विजय शाह ने पुरस्कार वितरित किए फुटबॉल एवं कबड्डी की राज्य स्तरीय स्कूली

मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में "जीएसटी सम्मेलन" संपन्न हुआ।

सद्भावना मंच ने केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को किया ईमेल,ट्वीट।

मुकेश पटेल प्रधान संपादक : मंत्री डॉ.विजय शाह ने घायल मरीजों से भेंट कर सहायता राशि के चेक प्रदान किये

Mukesh Dhanvare

Sat, Oct 4, 2025

मंत्री डॉ.विजय शाह ने घायल मरीजों से भेंट कर सहायता राशि के चेक प्रदान किये

प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के #मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटना के घायल मरीजों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घायल मरीज सोनू, मंजुला और राजेश को रेड क्रॉस से तात्कालिक आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किये। मंत्री डॉ. शाह ने दुर्घटना के घायल मरीजों के परिजनों से कहा कि परेशानी की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा की दुर्घटना प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

दुर्घटना में घायल सोनू और मंजुला ने मंत्री डॉ. विजय शाह को बताया कि उन्होंने दसवीं कक्षा पास करके पढ़ाई छोड़ दी है । जिस पर मंत्री डॉ. शाह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों बालिकाओं को छात्रावास में प्रवेश दिलाकर आगे की पढ़ाई पुनः प्रारंभ कराई जाए । इसके लिए उन्होंने सहायक आयुक्त श्री संतोष शुक्ला को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सहायक आयुक्त को निर्देश दिए कि जनजातीय कार्य विभाग के सभी स्कूलों और छात्रावासों में "रुक जाना नहीं" योजना की जानकारी प्रमुख स्थानों पर अंकित कराई जाए, ताकि विद्यार्थियों को इस योजना के बारे में जानकारी रहे, और वे कुछ विषयों में फेल होने के बाद भी पुनः परीक्षा देकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

मंत्री डॉ. शाह ने जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज के भ्रमण के दौरान परिसर में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने डीन डॉ.संजय दादू को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर रंजीत बडोले, सिविल सर्जन डॉक्टर अनिरुद्ध कौशल और डीन डॉक्टर संजय दादू को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा मरीजों की समस्याओं की जानकारी मिलते ही उसके त्वरित निराकरण का प्रयास करें।

इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी. गौड़ा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी जुगतावत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

मंत्री डॉ.विजय शाह ने घायल मरीजों से भेंट कर सहायता राशि के चेक प्रदान किये --- प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के #मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटना के घायल मरीजों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घायल मरीज सोनू, मंजुला और राजेश को रेड क्रॉस से तात्कालिक आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किये। मंत्री डॉ. शाह ने दुर्घटना के घायल मरीजों के परिजनों से कहा कि परेशानी की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा की दुर्घटना प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। दुर्घटना में घायल सोनू और मंजुला ने मंत्री डॉ. विजय शाह को बताया कि उन्होंने दसवीं कक्षा पास करके पढ़ाई छोड़ दी है । जिस पर मंत्री डॉ. शाह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों बालिकाओं को छात्रावास में प्रवेश दिलाकर आगे की पढ़ाई पुनः प्रारंभ कराई जाए । इसके लिए उन्होंने सहायक आयुक्त श्री संतोष शुक्ला को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सहायक आयुक्त को निर्देश दिए कि जनजातीय कार्य विभाग के सभी स्कूलों और छात्रावासों में "रुक जाना नहीं" योजना की जानकारी प्रमुख स्थानों पर अंकित कराई जाए, ताकि विद्यार्थियों को इस योजना के बारे में जानकारी रहे, और वे कुछ विषयों में फेल होने के बाद भी पुनः परीक्षा देकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। मंत्री डॉ. शाह ने जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज के भ्रमण के दौरान परिसर में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने डीन डॉ.संजय दादू को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर रंजीत बडोले, सिविल सर्जन डॉक्टर अनिरुद्ध कौशल और डीन डॉक्टर संजय दादू को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा मरीजों की समस्याओं की जानकारी मिलते ही उसके त्वरित निराकरण का प्रयास करें। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी. गौड़ा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी जुगतावत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Tags :

जरूरी खबरें