मुकेश पटेल प्रधान संपादक : गुदड़ी के लाल विकेश ने माता पिता के नाम के खातिर दिन-रात पढ़ाई को किये समर्प डीएसपी बना किसान पुत्र प्रदेश के ट्राइबल जिल
Mukesh Dhanvare
Wed, Sep 24, 2025
गुदड़ी के लाल विकेश ने माता पिता के नाम के खातिर दिन-रात पढ़ाई को किये समर्प
डीएसपी बना किसान पुत्र प्रदेश के ट्राइबल जिले में युवाओं के लिए बना रोल मॉडल
इंदौर संभाग में जनजातीय बाहुल्य जिले झाबुआ के गुदड़ी के लाल विकेश मचार ने कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है। विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए विकेश मचार ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और असाधारण गुणों का परिचय देते हुए प्रदेश की सर्वोच्य प्रतियोगी परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है। विकेश ने बताया कि एमपीपीएससी 2021 में वे लेखा परीक्षण अधिकारी पद पर चुने गए थे। लेकिन उन्होंने अपने माता पिता का नाम रोशन करने के लिए और आगे बढ़े। वो चाहते थे कि उन्हें, अपने माता पिता का नाम बड़ा करना है तो बड़ा करना है। बस इसके बाद उन्होंने जी तोड़ मेहनत कर 2024 की परीक्षा में डीएसपी के पद की दावेदारी पर खरे उतरे। आज झाबुआ जिले के युवाओं में विकेश और उनके अभिभावकों की उपलब्धि की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। साथ ही झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा और अपर कलेक्टर श्री सी.एस. सोलंकी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी।
विकेश मचार का परिचय
झाबुआ में राणापुर जनपद के ककरादरा कुंदनपुर में किसान पुत्र विकेश ने कक्षा 6 से 12वीं तक नवोदय विद्यालय आलीराजपुर में अपनी शिक्षा पूरी की। इसके बाद वे इलेक्ट्रिकल में इंदौर के श्री गोविंदराम सक्सेरिया इंस्टीट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से इंजीनियरिंग की। विकेश के 2 भाई और 2 बहन है। उन्होंने स्वयं रूम से रहकर एमपीपीएससी की परीक्षा की तैयारी की। कोचिंग संस्थान की फीस नहीं होने से रूम पर ही पूरी लगन के साथ प्री और मेंस में जुटे रहे। विकेश ने अपनी उपलब्धि माता पिता और झाबुआ के युवाओं को समर्पित की है।कलेक्टर_झाबुआ युवाओ को विकेश ने माता पिता के नाम के खातिर दिन-रात पढ़ाई को किये समर्पित-डीएसपी बना किसान पुत्र प्रदेश के ट्राइबल जिले में युवाओं के लिए बना रोल मॉडल* इंदौर संभाग में जनजातीय बाहुल्य जिले झाबुआ के गुदड़ी के लाल विकेश मचार ने कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है। विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए विकेश मचार ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और असाधारण गुणों का परिचय देते हुए प्रदेश की सर्वोच्य प्रतियोगी परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है। विकेश ने बताया कि एमपीपीएससी 2021 में वे लेखा परीक्षण अधिकारी पद पर चुने गए थे। लेकिन उन्होंने अपने माता पिता का नाम रोशन करने के लिए और आगे बढ़े। वो चाहते थे कि उन्हें, अपने माता पिता का नाम बड़ा करना है तो बड़ा करना है। बस इसके बाद उन्होंने जी तोड़ मेहनत कर 2024 की परीक्षा में डीएसपी के पद की दावेदारी पर खरे उतरे। आज झाबुआ जिले के युवाओं में विकेश और उनके अभिभावकों की उपलब्धि की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। साथ ही झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा और अपर कलेक्टर श्री सी.एस. सोलंकी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी। *विकेश मचार का परिचय* झाबुआ में राणापुर जनपद के ककरादरा कुंदनपुर में किसान पुत्र विकेश ने कक्षा 6 से 12वीं तक नवोदय विद्यालय आलीराजपुर में अपनी शिक्षा पूरी की। इसके बाद वे इलेक्ट्रिकल में इंदौर के श्री गोविंदराम सक्सेरिया इंस्टीट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से इंजीनियरिंग की। विकेश के 2 भाई और 2 बहन है। उन्होंने स्वयं रूम से रहकर एमपीपीएससी की परीक्षा की तैयारी की। कोचिंग संस्थान की फीस नहीं होने से रूम पर ही पूरी लगन के साथ प्री और मेंस में जुटे रहे। विकेश ने अपनी उपलब्धि माता पिता और झाबुआ के युवाओं को समर्पित की है।
Tags :