Monday 27th of October 2025

ब्रेकिंग

मंत्री डॉ.विजय शाह ने खंडवा की केशव धाम गौशाला में गोवर्धन पूजा की

कृषि उपज मंडी करोंद में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके और मंत्री डॉ. विजय शाह ने पुरस्कार वितरित किए फुटबॉल एवं कबड्डी की राज्य स्तरीय स्कूली

मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में "जीएसटी सम्मेलन" संपन्न हुआ।

सद्भावना मंच ने केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को किया ईमेल,ट्वीट।

जिला ब्यूरो नरेन सिरवी : इंदौर एमवाय अस्पताल चूहा कांड

Mukesh Dhanvare

Tue, Sep 23, 2025

क्राइम दस्तक टिम कि खास रिपोर्ट

इंदौर का एमवाय अस्पताल… इलाज के नाम पर मौत का मंजर!जहाँ मासूमों को ज़िंदगी मिलनी चाहिए थी, वहीं उन्हें मिली दर्दनाक मौत।नवजात शिशुओं के हाथ चूहों ने कुतरे… और इस खौफनाक लापरवाही ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है।इस घटना पर जनता का गुस्सा सड़कों पर उतर आया है।जयस संगठन अस्पताल के बाहर मोर्चा खोले हुए है… और धरने का आज तीसरा दिन लगातार जारी है।

संगठन साफ कह रहा है — जब तक कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।”

वीओ 1 (फुटेज – धरना, नारेबाज़ी, रातभर डटे आंदोलनकारी)

“रविवार शाम से शुरू हुआ धरना… अब एक बड़े आंदोलन का रूप ले चुका है।

जयस संगठन का कहना है — यह दर्द सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का है।

धरने पर बैठे कई लोग रातभर अस्पताल परिसर में ही जमे रहे।

बरामदों में सोए आंदोलनकारी सुबह फिर आवाज़ बुलंद करते नज़र आए।”

बाइट – लोकेश मुजाल्दे (राष्ट्रीय अध्यक्ष, जयस)

“हमारी मांग है कि डीन, अधीक्षक और जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए…

और उन पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो।”

वीओ 2 (फुटेज – समर्थन जताते संगठन, बैनर-पोस्टर, नारों का शोर)

“जयस के इस आंदोलन को अब अन्य संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है।

हर बीतते घंटे आंदोलन और बड़ा होता जा रहा है…

लोगों का कहना है — अब खामोशी नहीं, जवाब चाहिए… और सख्त कार्रवाई चाहिए

“इंदौर का एमवाय अस्पताल… जहाँ मासूमों की मौत ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या जिम्मेदारों पर हत्या का केस दर्ज होगा?

क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी?

फिलहाल आंदोलनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं… और प्रदेश की जनता के मन में सिर्फ एक ही सवाल है — मासूमों की जान से खिलवाड़ का हिसाब कौन देगा?इंदौर एमवाय अस्पताल चूहा कांड।इंदौर का एमवाय अस्पताल… इलाज के नाम पर मौत का मंजर! जहाँ मासूमों को ज़िंदगी मिलनी चाहिए थी, वहीं उन्हें मिली दर्दनाक मौत। नवजात शिशुओं के हाथ चूहों ने कुतरे… और इस खौफनाक लापरवाही ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना पर जनता का गुस्सा सड़कों पर उतर आया है। जयस संगठन अस्पताल के बाहर मोर्चा खोले हुए है… और धरने का आज तीसरा दिन लगातार जारी है। संगठन साफ कह रहा है — जब तक कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।” *वीओ 1 (फुटेज – धरना, नारेबाज़ी, रातभर डटे आंदोलनकारी)* “रविवार शाम से शुरू हुआ धरना… अब एक बड़े आंदोलन का रूप ले चुका है। जयस संगठन का कहना है — यह दर्द सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का है। धरने पर बैठे कई लोग रातभर अस्पताल परिसर में ही जमे रहे। बरामदों में सोए आंदोलनकारी सुबह फिर आवाज़ बुलंद करते नज़र आए।मुजाल्दे (राष्ट्रीय अध्यक्ष, जयस)* “हमारी मांग है कि डीन, अधीक्षक और जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए… और उन पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो।” *वीओ 2 (फुटेज – समर्थन जताते संगठन, बैनर-पोस्टर, नारों का शोर) जयस के इस आंदोलन को अब अन्य संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है। हर बीतते घंटे आंदोलन और बड़ा होता जा रहा है… लोगों का कहना है — अब खामोशी नहीं, जवाब चाहिए… और सख्त कार्रवाई चाहिए। का एमवाय अस्पताल… जहाँ मासूमों की मौत ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या जिम्मेदारों पर हत्या का केस दर्ज होगा? क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी? फिलहाल आंदोलनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं… और प्रदेश की जनता के मन में सिर्फ एक ही सवाल है मासूमों की जान से खिलवाड़ का हिसाब कौन देगा?”

Tags :

जरूरी खबरें