मुकेश पटेल प्रधान संपादक : ग्राम मुगालिया हाट में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ
Mukesh Dhanvare
Wed, Sep 17, 2025
ग्राम मुगालिया हाट में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत भोपाल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसके अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रमुख सचिव श्री पी. नरहरि उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान उपस्थित गणमान्यों एवं ग्रामीण जनों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण देखा।
अभियान के तहत ग्राम पंचायत परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधा रोपण, हैंडपंप एवं जलस्रोतों का क्लोरीनेशन सफाई अभियान तथा स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीणों को व्यक्तिगत स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही छात्रा/छात्राओं को बीमारियों से बचने हेतु हाथ धुलाई अभियान अंतर्गत हाथ धुलाई के बारे में बताया गया साथ ही इसके लाभ से जागरूक किया गया व ग्राम के सफाई मित्रों का अभिवादन किया गया। हाथ धुलाई कार्यक्रम का प्रदर्शन स्कूलों के छात्रों को पीएम द्वारा हैंड वाश करके दिखाया गया एवं सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्रमुख अभियंता श्री एस के अंधवान मुख्य अभियंता (भोपाल परिक्षेत्र), अधीक्षण यंत्री, कार्य पालन यंत्री, हुजूर तहसील के एस.डी.एम., आरई एस एवं जनपद पंचायत के अधिकारी तथा ग्राम पंचायत मुगालिया हाट के सरपंच सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Tags :