मुकेश पटेल प्रधान संपादक : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025
Mukesh Dhanvare
Mon, Sep 15, 2025
प्रधान मंत्री श्री Narendra Modi जी के #स्वस्थ_नारी_सशक्त_परिवार_अभियान अभियान को भोपाल के सामाजिक संगठन "सकारात्मक सोच" टीम भोपाल ने सकारात्मक जागरूकता अभियान शुरू कर दी है ।
नारी के स्वास्थ को लेकर प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस अभियान से नारी को सशक्त ,समृद्ध एवं नारी शक्ति के रूप में उभारने को एक नारी के लिए महत्व पूर्ण कदम एवं अभियान है । सकारात्मक सोच टीम की श्रीमति किरण शर्मा ,श्रीमति अनीता शर्मा , श्रीमति पंकजा मायन्दे एवं राजेश खन्ना सहित सकारात्मक सोच की लगभग 200 महिलाओं ने ने माननीय प्रधान मंत्री जी के इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया है।
Tags :