मोहन पाटील संस्थापक संपादक : जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक संपन्न
Mukesh Dhanvare
Fri, Sep 19, 2025
जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक संपन्न
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पिंकी वानखेडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यगण और जनपद पंचायतों के अध्यक्षगण के अलावा जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा एवं सभी संबंधित विभागों से अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री सडक, शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्यो के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। बैठक में अध्यक्ष श्रीमती वानखेड़े ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों और सुझावों पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जावे। बैठक में जुलाई माह में आयोजित पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन के संबंध में भी चर्चा की गई।
Tags :