मुकेश पटेल प्रधान संपादक : गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए* 2.*पूरे मध्यप्रदेश में हर ग्राम पंचायत में एक गोशाला खोली जाए*
Mukesh Dhanvare
Thu, Sep 25, 2025
आज मध्यप्रदेश सरकार की राज्य मंत्री माननीय श्रीमती कृष्णा गौर जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का हरदा प्रवास के दौरान सर्किट हाउस हरदा में श्री बजरंग सेना की और से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें निम्न मांग की गई
1.*गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए*
2.*पूरे मध्यप्रदेश में हर ग्राम पंचायत में एक गोशाला खोली जाए*
3.*मध्यप्रदेश की नेशनल हाईवे फोर लेन से सभी गोवंश को हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जाए*
4.*मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र गोवंश को रात्रि में लेजाया जाता है इस प्रकार की गौ तस्करी पूर्ण रूप से बंद हो*
5.*हरदा जिले के ग्राम टेमगांव में गौ सेवको द्वारा अपने खर्चो पर लगभग 1000 से ज्यादा गोवंश को गौ अभ्यारण बना कर रखा जा रहा है उसमें सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग एवं साहयता राशि दी जाए
श्री बजरंग सेनाआज मध्यप्रदेश सरकार की राज्य मंत्री माननीय श्रीमती कृष्णा गौर जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का हरदा प्रवास के दौरान सर्किट हाउस हरदा में श्री बजरंग सेना की और से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें निम्न मांग की गई 1.*गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए* 2.*पूरे मध्यप्रदेश में हर ग्राम पंचायत में एक गोशाला खोली जाए* 3.*मध्यप्रदेश की नेशनल हाईवे फोर लेन से सभी गोवंश को हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जाए* 4.*मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र गोवंश को रात्रि में लेजाया जाता है इस प्रकार की गौ तस्करी पूर्ण रूप से बंद हो* 5.*हरदा जिले के ग्राम टेमगांव में गौ सेवको द्वारा अपने खर्चो पर लगभग 1000 से ज्यादा गोवंश को गौ अभ्यारण बना कर रखा जा रहा है उसमें सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग एवं साहयता राशि दी जाए श्री उमेश प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश श्री बजरंग सेना
Tags :