Monday 27th of October 2025

ब्रेकिंग

मंत्री डॉ.विजय शाह ने खंडवा की केशव धाम गौशाला में गोवर्धन पूजा की

कृषि उपज मंडी करोंद में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके और मंत्री डॉ. विजय शाह ने पुरस्कार वितरित किए फुटबॉल एवं कबड्डी की राज्य स्तरीय स्कूली

मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में "जीएसटी सम्मेलन" संपन्न हुआ।

सद्भावना मंच ने केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को किया ईमेल,ट्वीट।

डेहरी जिला ब्यूरो नरेन सिरवी : ग्राम डेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन ड्यूटी से नदारद रहते डॉक्टर, मरीजों को पड़ता इधर-उधर भटकना

Mukesh Dhanvare

Fri, Sep 19, 2025

ग्राम डेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन ड्यूटी से नदारद रहते डॉक्टर, मरीजों को पड़ता इधर-उधर भटकना

धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत ग्राम डेहरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन ड्यूटी डॉक्टरों के नारारद रहने से क्षेत्र की गरीब जनता को अपने पसीने की कमाई को फर्जी डॉक्टरों के दिखाकर बर्बाद की जा रही यह कोई पहली बार नहीं है कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नरारद हो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते क्षेत्र की गरीबों को इसकी जानकारी नहीं रहती जिसका फायदा उठाकर सरकारी नौकरी कर रहे डॉक्टर अपने प्राइवेट क्लिनिक दवाखाने चलाने में मस्त रहते है इसलिए कभी भी समय पर डॉक्टर उपस्थित नहीं हो पाते ड्यूटी समय की बात करे तो सुबह 9 बजे से 1 बजे तो तो शाम में 4 बजे से 6 बजे तक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना पड़ता है लेकिन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते यहां बड़े वरिष्ठ अधिकारी भी ध्यान नहीं दे पाते जिसका फायदा उठाकर सरकार से तनख्वाह लेने वाले अपने प्राइवेट काम में ज्यादा ओर व्यस्त रहते है इधर कुक्षी बीएमओ से इस बारे में चर्चा की तो बताया कि में दिखवाता हु कि आखिर डाक्टर समय पर क्यों नहीं पहुंच रहे। तथा जांच टीम गठित कर कार्यवाही की जावेगी।

बाइट -

1. नितिन पाटीदार (बी.एम.ओ.)

2. सुरेंद्रसिंह (हनी) बघेल (विधायक)

Tags :

जरूरी खबरें