Monday 27th of October 2025

ब्रेकिंग

मंत्री डॉ.विजय शाह ने खंडवा की केशव धाम गौशाला में गोवर्धन पूजा की

कृषि उपज मंडी करोंद में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके और मंत्री डॉ. विजय शाह ने पुरस्कार वितरित किए फुटबॉल एवं कबड्डी की राज्य स्तरीय स्कूली

मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में "जीएसटी सम्मेलन" संपन्न हुआ।

सद्भावना मंच ने केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को किया ईमेल,ट्वीट।

मुकेश पटेल प्रधान संपादक : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कठोर रुख़ ज़िम्मेदार अधिकारियों पर मौक़े पर जाकर की कार्रवाई

Mukesh Dhanvare

Tue, Sep 16, 2025

घायलों और पीड़ित परिवारों से मिले ढांढ़स बँधाय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक थी और उस पीड़ा से वे रात भर परेशान भी र

माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश-सहायता

* मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की सहायता।

* घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता।

* घायलों के इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी।

* दुर्घटना में जिनके ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुए है उनको ऑटो प्रदान किये जायेंगे।

कार्रवाई

* पुलिस उपायुक्त यातयात श्री अरविन्द तिवारी को हटाया गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल में किया अटैच।

* आठ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी निलंबित:-

1. श्री सुदेश सिंह (सहायक पुलिस आयुक्त)

2. श्री प्रेम सिंह (प्रभारी एएसआई बिजासन प्रभारी)

3. श्री चन्द्रेश मरावी (प्रभारी सूबेदार सुपर कोरिडोर चौराहा प्रभारी)

4. श्री दीपक यादव (निरीक्षक सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी)

5. ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल निलंबित

पुरस्कृत-जांच

* कान्सटेबल श्री पंकज यादव और अनिल पिता लालसिंह कोठारी आटो रिक्शा चालक सहित अन्य को अच्छा काम करने के लिये पुरस्कृत किया जायेगा।

* अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह घटना की विस्तृत जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

* ऐसी दुर्घटना भविष्य में न घटित हो इसके पूरे उपाय किये जायेंगे

Tags :

जरूरी खबरें