Monday 27th of October 2025

ब्रेकिंग

मंत्री डॉ.विजय शाह ने खंडवा की केशव धाम गौशाला में गोवर्धन पूजा की

कृषि उपज मंडी करोंद में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके और मंत्री डॉ. विजय शाह ने पुरस्कार वितरित किए फुटबॉल एवं कबड्डी की राज्य स्तरीय स्कूली

मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में "जीएसटी सम्मेलन" संपन्न हुआ।

सद्भावना मंच ने केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को किया ईमेल,ट्वीट।

जिला ब्यूरो नरेन सीरवी : बाग .. महिला सुरक्षा शाखा मध्यप्रदेश द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा हेतु विशेष जा

Mukesh Dhanvare

Wed, Sep 24, 2025

बाग .. महिला सुरक्षा शाखा मध्यप्रदेश द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा हेतु विशेष जागरण का अभियान में हुआ अभिमन्यु दिनांक 23 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक प्रदेस्वयापी रूप से संचालित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में बाग पुलिस थाना प्रभारी कैलाश चौहान एवं उप निरीक्षक जमरे मेम उनकी उपस्थिती में दिनांक का 23 सितंबर मंगलवार शाम को विजय स्तंभ चौराहे पर मैं हूं अभिमन्यु पर एक जागरूक परिचर्चा कार्यक्रम किया गया

इस अवसर पर आरक्षक एस आर गोखले मैं अभियान के महत्व बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण का निर्माण करना है साथ ही महिलाएं जो घरों के अंदर बाहर प्रताड़ित होती है और वह किसी को नहीं बता पाती इसके लिए शासन ने महिलाओं की हेल्पलाइन 1090 जारी किया है इस नंबर पर अपने साथ हो रहे अत्याचारों एवं की शिकायत एवं दहेज से प्रताड़ित करना ऐसी समस्त शिकायत तत्काल पुलिस तक मिल सके

इसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा हे*लोकेशन बाग* *रिपोर्ट ....नरेन सिरवी* बाग .. महिला सुरक्षा शाखा मध्यप्रदेश द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा हेतु विशेष जागरण का अभियान में हुआ अभिमन्यु दिनांक 23 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक प्रदेस्वयापी रूप से संचालित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में बाग पुलिस थाना प्रभारी कैलाश चौहान एवं उप निरीक्षक जमरे मेम उनकी उपस्थिती में दिनांक का 23 सितंबर मंगलवार शाम को विजय स्तंभ चौराहे पर मैं हूं अभिमन्यु पर एक जागरूक परिचर्चा कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर आरक्षक एस आर गोखले मैं अभियान के महत्व बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण का निर्माण करना है साथ ही महिलाएं जो घरों के अंदर बाहर प्रताड़ित होती है और वह किसी को नहीं बता पाती इसके लिए शासन ने महिलाओं की हेल्पलाइन 1090 जारी किया है इस नंबर पर अपने साथ हो रहे अत्याचारों एवं की शिकायत एवं दहेज से प्रताड़ित करना ऐसी समस्त शिकायत तत्काल पुलिस तक मिल सके इसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा हे

Tags :

जरूरी खबरें