नरेन सीरवी : सिर्वी समाज के श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर मुक्तीधाम मे हुई चोरी के विरोध मे आक्रोशित समाज्जनों ने कुक्षी पुलिस थाने मे
Mukesh Dhanvare
Wed, Sep 17, 2025
कुक्षी : क्षत्रिय सीरवी समाज की आस्था का केंद्र श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर जो मनावर रोड स्थित कापसी नदी के समीप बना हुआ है। मंदिर परिसर सिर्वी समाज के मुक्तिधाम में बना हुआ है। समाज के युवाओं द्वारा मुक्तिधाम को हरा भरा एवं सुंदर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर वहां पेड़ पौधे लगाकर कायाकल्प कर पर्यावरण कि दृष्टिकोण से किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से यहां प्रतिदिन सुबह शाम पेड़ पौधे की सिंचाई कर मुक्तिधाम को हरा भरा किया जा रहा है। तथा वर्तमान में सिर्वी समाज के समाजजनों के जनसहयोग से यहां हाल का नवनिर्माण कार्य चल रहा है। इस हेतु पानी की सिंचाई के लिए ट्यूब वेल खनन किया गया।
दिनांक 15/09/2025 सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर परिसर के समीप बने कमरे का ताला व दरवाजा तोड़कर ट्यूबवेल मे से पानी की मोटर,600 फिट केवल वायर,एक गिलेंडर्स, एक हेमर्स मशीन तथा मंदिर की 2 घंटी चोरी कर ली गई है। अज्ञात चोरों के द्वारा श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में की गई चोरी से क्षत्रिय सिर्वी समाज की आस्था पर गहरी चोट पहुंची है। जिससे सिर्वी समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है। अगर जल्द आरोपी को पकड़ा नहीं जाता हे यह समाजजनों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। श्री मुक्तेश्वर महादेव सेवा समिति,क्षत्रिय सिर्वी समाज व समाज सकल पंच समिति ने पुलिस प्रशासन से आव्हान किया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करे।
पुलिस थाने मे आवेदन देते समय समाज के करीब 50 से अधिक युवा साथी,वरिष्ठजन,सिर्वी समाज सकल पंच समिति , श्री मुक्तेश्वर महादेव मुक्तीधाम सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे। उक्त आवेदन/रिपोर्ट का वाचन आक्रोशित शब्दों मे शिक्षक पूनम सिर्वी ने किया।
Tags :