पूर्णागिरि मेला संपन्न कराने नैनीताल : पूर्णागिरि मेला संपन्न कराने नैनीताल से आएंगे एसडीएम तो बाजपुर से आएंगे तहसीलदार आदर्श चंपावत में अधिकारियों का अकाल
Wed, Mar 12, 2025
पूर्णागिरि मेला संपन्न कराने नैनीताल से आएंगे एसडीएम तो बाजपुर से आएंगे तहसीलदार आदर्श चंपावत में अधिकारियों का अकालचंपावत जिले के टनकपुर में उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री पूर्णागिरी मेला- 2025 के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी चंपावत द्वारा किए गए अनुरोधानुसार मंडल आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत द्वारा उप जिलाधिकारी पूर्णागिरी (टनकपुर) के प्रशिक्षण अवधि से आने तक श्री पूर्णागिरी मेले के सफल संचालन हेतु उप जिला अधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार तथा तहसीलदार बाजपुर अक्षय भट्ट को जनपद चंपावत में तैनात किए जाने के आदेश निर्गत किए गए हैं। साथ ही उन्होंने उक्त अधिकारियों को तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय, चंपावत में अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो इस वक्त आदर्श जिला चंपावत में मात्र एक एसडीएम तथा एक तहसीलदार की तैनाती है जिसका खामियाजा जिले की जनता को भुगतना पड़ रहा है मां पूर्णागिरि मेला संपन्न कराने के लिए भीशासन को अन्य जिलों की मदद लेनी पड़ रही है वहीं लोगों ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द चंपावत जिले में अधिकारियों की तैनाती करने की मांग की है
पालिका अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी : मुख्यमंत्री आवास में गूंजेंगे लोहाघाट की होली के बोल कोली ढेक की महिलाएं देहरादून को रवाना
Wed, Mar 12, 2025
मुख्यमंत्री आवास में गूंजेंगे लोहाघाट की होली के बोल कोली ढेक की महिलाएं देहरादून को रवाना पालिका अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडीलोहाघाट के कोली ढेक की महिलाओं की मेहनत आखिर रंग लाई उन्हें मुख्यमंत्री आवास देहरादून में काली कुमाऊं की खड़ी होली गाने का मौका मिला है बुधवार सुबह निर्मला अधिकारी के नेतृत्व तथा टीम लीडर अल्का ढेक के नेतृत्व में 52 महिला होलियारो का दल मुख्यमंत्री आवास देहरादून के लिए रवाना हुआ दल को पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा तथा खंड शिक्षा अधिकारी अशोक अधिकारी ने रोडवेज बस स्टेशन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा शुभकामनाएं दी कहा उन्हें आज काफी खुशी हो रही है कि उनके क्षेत्र की महिलाएं मुख्यमंत्री आवास में होली गायन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने जा रही हैतथा अपनी संस्कृति का प्रचार कर रही है वहीं मुख्यमंत्री आवास में होली गायन को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं टीम लीडर अलका ढेक तथा माया ढेक ,कृष्णा ,पुष्पा, रेखा ,सुनीता, शांति आदि ने कहा इस बार उन्हें लोहाघाट के होली रंग महोत्सव में मौका नही दिया गया लेकिन निर्मला अधिकारी के प्रयासों से मुख्यमंत्री आवास में होली गायन का मौका मिला है आमंत्रित करने के लिए वह मुख्यमंत्री धामी, श्रीमती गीता धामी, निर्मला अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी लोहाघाट को धन्यवाद देती हैं महिलाओं ने कहा वह कल गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में काली कुमाऊं की खड़ी होली तथा झोड़ों का गायन कर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगीकहा आज उनकी वर्षों की मेहनत सफल हो गई है वही होली रंग महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने कहा कमेटी के नियमों के हिसाब से जिस टीम को दो वर्ष मौका दिया जा चुका है उन्हें इस वर्ष आराम दिया गया तथा नई टीमो को मौका दिया गया है ताकि हर की टीमें प्रतिभाग कर सकें मालूम हो कोली ढेक की महिलाओं की होली पूरे काली कुमाऊं क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ महिला होली है तथा 2 वर्ष वह लोहाघाट के होली रंग महोत्सव में धूम मचा चुकी है इन्हीं को देखकर अन्य गांव की महिलाएं भी होली गायन को लेकर मंच में आने लगी है कल मंगलवार को भी कोली ढेक की महिलाओं ने ब्लॉक कार्यालय लोहाघाट में शानदार होली व झोड़ो का शानदार प्रदर्शन किया जिससे प्रभावित होकर आयोजकों ने 50 हज़ार रुपए की ईनमी धनराशि से उन्हें सम्मानित किया तो वहीं पिछले वर्ष की होली में इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री के टनकपुर में हुए होली मिलन कार्यक्रम में शानदार होली गायन किया था जिसकी मुख्यमंत्री धामी के द्वारा काफी सराहना की गई थी तथा इस वर्ष उन्हें अपने आवास में होली गायन का न्योता दिया है