बाराकोट मस्टा मंदिर में होली गायन : मस्टा मंदिर में होली गायन के साथ हुआ होली का श्री गणेश पांच गांव के ग्रामीणों ने किया होली गायन

admin
Wed, Mar 12, 2025
बाराकोट मस्टा मंदिर में होली गायन के साथ हुआ होली का श्री गणेश पांच गांव के ग्रामीणों ने किया होली गायनबाराकोट के पम्दा गांव के प्रसिद्ध मस्टा मंदिर से होली का श्री गणेश करते हुए बाराकोट ,पम्दा ,खोला सुनार ,काकड ,फरतोला ओर बाराकोट बाजार के होलियारों ने मस्टा देवता का आशीर्वाद लेते हुए सयुंक्त होली का गायन किया इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा मंदिर प्रांगण में एक से बढ़कर एक शानदार होलिया गाई गई तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी मस्टा मंदिर में होली गायन के साथ ही होली गायन का शुभारंभ किया गयाइसके अलावा खोला सुनार की महिलाओं के द्वारा शानदार खड़ी होली का गायन किया गया होली गायन में होलियार बसंत जोशी ,कुंदन सिंह अधिकारी, देवेंद्र सिंह अधिकारी, नवीन जोशी, दीपक जोशी ,नमन जोशी, रजनीश जोशी सहित सभी पांचो गांव के होलियार उपस्थित रहे
Tags :