Thursday 11th of September 2025

ब्रेकिंग

आग से धधका खूना बोरा का जंगल बन कर्मियों ने पूर्व सैनिक की मदद से आग पर पाया काबू सरपंच की भूमिका रही सराहनीय 

नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के इंडक्शन कोर्स का हुआ समापन

एसडीएम कार्यालय में मची होली की धूम होलियारों के साथ थिरकी एसडीएम क्षेत्र वासियों को दी होली की शुभकामनाएं

मस्टा मंदिर में होली गायन के साथ हुआ होली का श्री गणेश पांच गांव के ग्रामीणों ने किया होली गायन

पूर्णागिरि मेला संपन्न कराने नैनीताल से आएंगे एसडीएम तो बाजपुर से आएंगे तहसीलदार आदर्श चंपावत में अधिकारियों का अकाल 

नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के इंडक्शन कोर्स : नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के इंडक्शन कोर्स का हुआ समापन

नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के इंडक्शन कोर्स का हुआ समापन*जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट (डाइट) में जनपद के नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय इंडक्शन कोर्स समाप्त हो गया। समापन समारोह में संस्थान के प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने प्राथमिक शिक्षकों को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में नवाचारी पद्धतियों का प्रयोग करने पर जोर दिया। शिक्षकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में आ रही है बाधाओं एवं चुनौतियों के समाधान के टिप्स जाने। कार्यक्रम के अंतिम दिवस मार्गदर्शन व परामर्श विषय पर डॉ कमल गहतोड़ी, प्राथमिक विद्यालयों के उन्नयन हेतु नवाचारी प्रयास विषय पर दीपक सोराड़ी, आदर्श विद्यालय शीर्षक पर डॉ आशुतोष वर्मा और समावेशी शिक्षा जेन्डर विषय पर दिनेश खेतवाल द्वारा प्रतिभागियों के साथ चर्चा परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के समन्वयक दीपक सोराड़ी द्वारा बताया गया कि शिक्षण कार्यक्रम में चारों विकास खंड के 28 अध्यापकों द्वारा प्रतिभागिता की गई। इंडक्शन कार्यशाला में शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, समग्र शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा के ढांचे, शिक्षक एवं संस्था प्रमुखों के उत्तरदायित्व, कार्यालय एवं विद्यालय रखरखाव, आईसीटी के प्रयोग द्वारा शिक्षण को रोचक बनाने, समुदाय विद्यालय संबंधों, रुचिकर कक्षा शिक्षण और आधुनिकतम शिक्षण अधिगम तकनीको से संबंधित विविध जानकारियां प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के विवेक पंत, महेश पोखरिया, डाइट प्रवक्ताओं नवीन उपाध्याय, लता आर्या,डॉ कमल गहतोड़ी, डॉ अनिल मिश्रा, मनोज भाकुनी, योगिता पंत, आशुतोष वर्मा सहित अन्य संकाय सदस्यों ने सहयोग किया।

Tags :

जरूरी खबरें