मंत्री डॉ. शाह ने छात्रावास भवन का लोकार्पण और सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार को हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामनी गुर्जर में मुख्यमार्ग से कन्या शिक्षा परिसर तक लगभग 40 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले सीमेन्ट कंक्रीट पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिलें प्रदान की। मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान जामनी गुर्जर में नवनिर्मित सीनियर कन्या छात्रावास के 2.20 करोड रुपए लागत से निर्मित नए भवन का फीता काटकर लोकार्पण भी किया। उन्होंने इस दौरान ग्राम रजूर में कन्या शिक्षा परिसर के लिए सीमेन्ट कांक्रीट पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एसडीएम श्री रमेश खतेडिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि कन्या शिक्षा परिसरों में छात्राओं के लिए रोटी बनाने हेतु ढाई_ढाई लाख रुपए की दो-दो मशीने स्वीकृत की गई है, इनकी टेंडर प्रक्रिया भी संपन्न हो गई है। कुछ ही दिनों में सभी कन्या शिक्षा परिसरों में छात्राओं के लिए रोटी बनाने की मशीन आ जाएगी। उन्होंने कहा कि कन्या शिक्षा परिसरों में छात्राओं की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगवाई जा रही हैं, जिससे छात्राओं की परेशानी कम होगी। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर जामनी गुर्जर के लिए खेल मैदान तैयार करने, मैदान की फेंसिंग करवाने और छात्राओं के लिए खेल सामग्री दिलाने की घोषणा भी की।
मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर कहा कि हरसूद कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दो नई बसें दिलाई गई हैं, दो और बसें भी शीघ्र ही प्राप्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक फेल होने के बाद छात्राओ को छात्रावास से निकाल दिया जाता था, लेकिन अब उन्होंने छात्राओं की समस्या को देखते हुए फेल होने के बाद भी 1 वर्ष और छात्रावास में रहने की सुविधा दिलाने के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि असफल हुईं छात्राएं फिर से मेहनत करके परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें, और अपना भविष्य सुधार सकें। मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि अगले वर्ष से अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले 200 छात्र और 200 छात्राओं की क्षमता के मान से खंडवा में छात्रावास भवन निर्मित कराया जाएगा। इस छात्रावास में रहकर अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चे नीट, क्लैट, जे ई ई एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि ग्राम सेल्दामाल में खेल परिसर निर्मित कराया जा रहा है, जिसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी राष्ट्रीय_अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रशिक्षण सुविधा प्राप्त कर सकेंगे । इस परिसर में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के ही प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिली साइकिलें
कार्यक्रम में मंत्री डॉ. शाह ने जिन विद्यार्थियों को साइकलें वितरित की उनमें राजकुमार, विकास, राधिका, नेहा, सुनंदा, संगीता, लक्ष्मी, वंदना, सुमित, आकाश, कौशल, रितिका और प्रिया शामिल है।
मंत्री डॉ. शाह ने छात्रावास भवन का लोकार्पण और सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया --- प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार को हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामनी गुर्जर में मुख्यमार्ग से कन्या शिक्षा परिसर तक लगभग 40 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले सीमेन्ट कंक्रीट पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिलें प्रदान की। मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान जामनी गुर्जर में नवनिर्मित सीनियर कन्या छात्रावास के 2.20 करोड रुपए लागत से निर्मित नए भवन का फीता काटकर लोकार्पण भी किया। उन्होंने इस दौरान ग्राम रजूर में कन्या शिक्षा परिसर के लिए सीमेन्ट कांक्रीट पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एसडीएम श्री रमेश खतेडिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि कन्या शिक्षा परिसरों में छात्राओं के लिए रोटी बनाने हेतु ढाई_ढाई लाख रुपए की दो-दो मशीने स्वीकृत की गई है, इनकी टेंडर प्रक्रिया भी संपन्न हो गई है। कुछ ही दिनों में सभी कन्या शिक्षा परिसरों में छात्राओं के लिए रोटी बनाने की मशीन आ जाएगी। उन्होंने कहा कि कन्या शिक्षा परिसरों में छात्राओं की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगवाई जा रही हैं, जिससे छात्राओं की परेशानी कम होगी। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर जामनी गुर्जर के लिए खेल मैदान तैयार करने, मैदान की फेंसिंग करवाने और छात्राओं के लिए खेल सामग्री दिलाने की घोषणा भी की। मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर कहा कि हरसूद कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दो नई बसें दिलाई गई हैं, दो और बसें भी शीघ्र ही प्राप्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक फेल होने के बाद छात्राओ को छात्रावास से निकाल दिया जाता था, लेकिन अब उन्होंने छात्राओं की समस्या को देखते हुए फेल होने के बाद भी 1 वर्ष और छात्रावास में रहने की सुविधा दिलाने के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि असफल हुईं छात्राएं फिर से मेहनत करके परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें, और अपना भविष्य सुधार सकें। मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि अगले वर्ष से अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले 200 छात्र और 200 छात्राओं की क्षमता के मान से खंडवा में छात्रावास भवन निर्मित कराया जाएगा। इस छात्रावास में रहकर अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चे नीट, क्लैट, जे ई ई एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि ग्राम सेल्दामाल में खेल परिसर निर्मित कराया जा रहा है, जिसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी राष्ट्रीय_अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रशिक्षण सुविधा प्राप्त कर सकेंगे । इस परिसर में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के ही प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिली साइकिलें कार्यक्रम में मंत्री डॉ. शाह ने जिन विद्यार्थियों को साइकलें वितरित की उनमें राजकुमार, विकास, राधिका, नेहा, सुनंदा, संगीता, लक्ष्मी, वंदना, सुमित, आकाश, कौशल, रितिका और प्रिया शामिल है।